बिहार के बांका से प्रेम कीअजब कहानी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में एक युवक बीच सड़क पर बीपीएससी शिक्षिका की मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है। शिक्षिका अपने पिता के साथ स्कूल से लौट रही थी, तभी लड़के ने उसे घेर लिया और बीच सड़क पर उसकी मांग भर दी।
सोशल मीडिया पर एक 42 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक युवक बीच सड़क पर एक शिक्षिका के मांग में पिता के सामने सिंदूर भर देता है। लड़के ने मुंह पर रूमाल बांध रखा है जबकि लड़की अपने चेहरे को दुपट्टे से ढंग रही है। लड़का गुस्से में कह रहा है कि 8 साल साथ रहने के बाद अब शिक्षक बन गई तो शादी नहीं कर रही है। मुझे बर्बाद किया, नहीं छोड़ूंगा।
वीडियो में लड़का अपने साथी से कहता है कि सामान निकालो, आज अगर हम नहीं तो ये भी नहीं, दोनों साथ मरेंगे। लड़की का पिता विरोध करता है और दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है।
पूरा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित शिक्षिका ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बाराहाट के बभनगामा निवासी सोरभ सोनू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि सौरभ आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है और शादी करने का दबाव बनाता है।
शिक्षिका का कहना है कि बुधवार को वह स्कूल से लौट रही थी, तभी सौरभ ने अपने दोस्त के साथ उसका रास्ता रोका और जबरन मांग में सिंदूर भर दिया। पीड़िता की माने तो दो महीने पहले ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने थाने बुलाकार उसे समझाया भी था लेकिन बावजूद आरोपी ने इस तरह की हरकत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
हालाँकि इंडियासिटी लाइव वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.