‘लालू प्रसाद को इतनी जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है, अभी इत्मिनान से रहें’,केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
पटना से जमुई जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का शेखपुरा के तीन मुहानी मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। चिराग ने लालू प्रसाद के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें लालू ने दावा किया था कि केंद्र की सरकार अगस्त महीने में गिर जाएगी। लालू के इस बयान पर चिराग ने कहा कि पांच साल तक सरकार चलेगी, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद को इतनी जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है, अभी इत्मिनान से रहें। पांच साल यह सरकार चलेगी। चुनाव की तैयारी में उनको लगने का कोई मतलब नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का हर घटक दल पूरी मजबूती से इस सरकार के साथ है। केंद्र की सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरी मजबूती के साथ पूरा करेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग ने कहा कि जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है तो हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। पूरा विश्वास है कि जैसे केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार बनी है उसी तरह बिहार में भी बिहार में भी एनडीए की मजबूत सरकार बनाएंगे।