केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना घर बनाने के लिए मदद करती है लेकिन इस योजना में फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में इस योजना से जुड़ा फर्जीवाड़े का मामला हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। मामले में यूपी की 11 महिलाओं ने पीएम आवास योजना की पहली किस्त का पैसा मिलते ही बड़ा कांड कर दिया है। इन 11 महिलाओं ने योजना का पैसा आते ही अपना असली रंग दिखाया और अपने अपने प्रेमियों के साथ घर छोड़कर फरार हो गईं हैं। खबर मीडिया में सुर्खियां बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरार हुईं 11 महिलाओं के पतियों ने घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है और न्याय की गुहार लगाई है। घर बनाने के लिए पहली किस्त सरकार की तरफ से मिली थी, उसे तो उनकी पत्नियां लेकर फरार हो ही गई हैं और अब जिला प्रशासन ने योजना की दूसरी किस्त पर रोक लगा दी है। ऐसे में 11 पतियों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। अपना घर का सपना तो टूट ही गया और घरवाली भी हाथ से निकल गई है।
महराजगंज में करीब 2350 लोगों ने पीएम आवास योजना का पैसा मिला है। लाभार्थियों में अधिकतर महराजगंज के हैं। कई लोगों के घर पहले ही बन चुके हैं जबकि कई लोगों को अपना पक्का मकान बनाना था। पहली किस्त में 40 हजार रुपए लाभार्थी के खाते में भेजे गए थे। जानकारी मिली है कि इनमें से 11 महिलाएं पैसा मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं।