नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सीबीआई की टीम बुधवार को बिहार के गया पहुंची, जहां सीबीआई की टीम ने बाराचट्टी थाना अंतर्गत हरैया गांव में नीट पेपर लीक मामले का एक आरोपित शिवनंदन कुमार के घर छापेमारी की है। शिवनंदन जेल में बंद है। शिवनंदन से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने उसके घर पहुंचकर छापेमारी की है।
सीबीआई की टीम गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत हरैया गांव को पहुंची। गोपनीय ढंग से सीबीआई की टीम पहुंची थी। घंटों छापेमारी करने के बाद टीम वापस लौट गई। सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक से जुड़े कई अहम दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि हरैया के रहने वाले शिवनंदन कुमार ने 40 लाख रुपए में डील की थी। 20 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया था और परीक्षा के बाद बाकी क पैसा देना था लेकिन इससे पहले पेपर लीक का खुलासा हो गया और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नीट पेपर लीक का मामला देश भर का चर्चित है। अब इसकी जांच सीबीआई के हाथों सौंप गई है। माफियाओं की जड़ों तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बिहार समेत अन्य राज्यों में कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में सीबीआई की टीम गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंची थी और हरैया गांव में शिवनंदन यादव के घर पर पहुंचकर कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने शिवनंदन के परिजनों से पूछताछ की है। वही कुछ आवश्यक दस्तावेज सीबीआई की टीम साथ ले गई है। सीबीआई की टीम द्वारा एक शख्स को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है।