महाराष्ट्र में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भरी सभा में थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुधवार को बीएसपी के कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी। मंच पर बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात कर रहे थे, तभी महिला कार्यकर्ता उनसे मिलने के बहाने मंच पर पहुंची और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैरान रह गए।
महिला की पहचान बसपा कार्यकर्ता नीमा मोहारकर के रूप में हुई है जो भंजारा की रहने वाली है। पार्टी ने आरोपी महिला कार्यकर्ता के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के साथ ही उसे पार्टी से भी निकाल दिया है हालांकि पार्टी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
महिला कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भंडारा-गोंडिया सीट से पार्टी का टिकट मांग रही थी। पार्टी की तरफ से लोकसभा का टिकट नहीं दिए जाने से वह नाराज चल रही थी। टिकट बंटवारे में आनियमितता का आरोप लगाते हुए कई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई थी।