बड़ी खबर बेतिया से आ रही हैं, जहां बेतिया छावनी के पास ट्रक से दबकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया हैं। गंभीर रुप से घायल युवक को जीएचसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्सा लोगों ने भारी बवाल किया है।
मृतक की पहचान बानूछापर हाजमा टोला वार्ड 27 के निवासी रामायण साह के 19 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के रूप में हुई है जबकि पलंबर मिस्त्री गुलफाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो है। बताया जा रहा है कि मृतक आर्यन कुमार पलम्बर मिस्त्री गुलफाम अंसारी को छोड़ने छावनी जा रहा था। छावनी में रेलवे गुमटी बंद होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था, तभी खड़ी ट्रक अचानक ढ़ुल गई और बाइक उसकी चपेट में आ गई।
ट्रक और दीवार के बीच बाइक फंस गई और उसमें दबने से आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुलफाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। कालीबाग, मनुआपुल एवं बानुछापर थाने की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही।