69BPSC PT परीक्षा में चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्रों ने बाजी मारी

404

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बीपीएससी 69 में बीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और अभी तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चाणक्य आईएएस अकैडमी से बड़ी संख्या में छात्रों का चयन की सूचना है . सफल हुए विद्यार्थियों की गिनती जारी है और अंतिम आंकड़ा और भी उत्साह वर्तक होने की पूरी संभावना है चाणक्य आईएएस अकादमी के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्ण सिंह ने तमाम सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं एवं कहा है कि चाणक्य आईएएस अकैडमी मैंस टेस्ट सीरीज का भी आयोजन विद्यार्थियों के लिए कर रही है चाणक्य आईएएस अकैडमी पटना सेंटर में बीएससी की तैयारी 6 साल पूर्वी परम कर गई कराई गई थी और बहुत कम समय में ही तकरीबन 1200 प्लस छात्रों का चयन हो चुका है एवं हर वर्ष की तरह इस वर्ष का भी रिजल्ट देखकर चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्रों में काफी उत्साह है . हेड डॉक्टर कृष्ण सिंह ने कहा कि बीएससी परीक्षा पैटर्न को  परीक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखकर बड़े व्यापक पैमाने पर छात्रों की तैयारी किया लाई जा रही है चाणक्य आईएएस अकादमी के संस्थापक

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

निदेशक SUCESS GURU श्री एक मिश्रा के मार्गदर्शन में अनुभवी शिक्षक एवं अच्छे रंग से चयनित व्यक्तियों के द्वारा क्लास कराया जा रहा है एवं इन्हीं के द्वारा पठन-पाठन सामग्री का निर्माण भी किया गया है संभवत इन्हीं कर्म से अकादमी से इतना अच्छा रिजल्ट हो सका है डॉक्टर कृष्ण सिंह ने आगे कहा कि मैं बीपीएससी पीटी परीक्षा में तमाम विद्यार्थियों को मेंस एग्जामिनेशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं . चाणक्य आईएएस अकैडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दे इसकी सबसे बड़ी संस्था है जिसके पटना में तीन ब्रांच बोरिंग कैनल रोड बोरिंग रोड चौराहा और राजा बाजार एवं बिहार में चौथी शाखा गया में खोली गई है समेत देश के राज्यों में 30 शाखाएं हैं  9 बीपीएससी पीटी परीक्षा में चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्रों ने बाजी मारी विस्तृत निशुल्क काउंसलिंग के लिए छात्र 73037 63 226 पर कॉल कर सकते हैं

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More