बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में विलय हो सकता है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश की मुलाकात के बाद जेडीयू और रालोसपा के बीच विलय हो सकता है। इसको लेकर प्लान किया जा रहा है। उपेंद्र कुशावाहा को नीतीश कुमार एमएलसी भी बना सकते हैं। वहीं मंत्रिमंडल में भी कुशवाहा को जगह मिलने की खबर आ रही है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर प्रदेश में राजनीतिक हलचल जैसा दिख रहा है। एक ओर विधान परिषद की मनोनयन कोटे की दर्जन भर सीटों को भरे जाने को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है, तो दूसरी ओर हार की समीक्षा कर रहा जदयू
कुछ दिग्गज नेताओं को पार्टी में लाकर पिछड़े और मुस्लिम वोटरों के बीच पैठ जमाने की कोशिश में है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात हुई थी।
.