इंडिया सिटी लाइव(NEW DELHI)29 दिसम्बर: भारत ने कोविड-19 की वैक्सीन लगाए जाने की मुहिम शुरू करने से पहले की तैयारियां चालू कर दी हैं.
इस ड्राई रन के लिए एक विस्तृत चेक लिस्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार की है और इसे इन राज्यों के साथ साझा किया गया है.
गुजरात में मंगलवार से फ़ील्ड विज़िट्स शुरू कर दी गई है. जबकि सोमवार से राजकोट ज़िले, राजकोट शहर, गांधीनगर ज़िले और गांधीनगर शहर में ड्राई रन शुरू कर दिया गया था.
इसके तहत देश के चार राज्यों- असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात और पंजाब में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन सोमवार, 28 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. ये ड्राई रन दो दिन चलाया जाना है.
आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले, गुजरात में राजकोट और गांधीनगर, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और असम के सोनितपुर और नलबाड़ी में ये मुहिम चलाई जा रही है.
सोमवार को हर जगह तक़रीबन 25 लोगों का इस को-विन प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करके देखा गया है. मंगलवार को इन चारों राज्यों में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा दिन है.
जनवरी से भारत में कोविड-19 वैक्सीन को लगाए जाने की मुहिम शुरू होने की उम्मीद है.
इसे लॉन्च करने से पहले ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रक्रियाओं का परीक्षण करने के लिए इस ड्राई रन को चलाया जा रहा है.
सोमवार की एक्सरसाइज़ में वॉलंटियर्स का मॉक रजिस्ट्रेशन शामिल था. इसके बाद इन्हें वैक्सीनेशन ड्रिल के लिए बुलाया गया.