लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार द्वारा अपने लोगों तक मदद पहुंचाने के काम की सराहना करते हुए केंद्र सरकार वर्ष 2020 के डिजिटल इंडिया अवार्ड से बिहार को सम्मानित करेगी. राष्ट्रपति द्वारा बिहार को आज यह सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले भव्य कार्यक्रम में दिया जाएगा.
अवार्ड के लिए बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग और एनआईसी को संयुक्त रूप से चयनित किया गया है. बिहार सरकार की तरफ से यह अवार्ड मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और एनआईसी अधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव प्राप्त करेंगे.