बिहार में वैश्विक कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में उछाल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7870 नए मरीज सामने आये हैं.
बिहार में बेकाबू कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 7 हजार 870 मरीजों की पहचान की गई है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अबतक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले चौबीस घंटे में पटना के बाद गया जिले में 610, मुजफ्फरपुर में 541 और भागलपुर में संक्रमण के 322 नये मामले सामने आए हैं.



