बिहार सरकार ने वैकेंसी निकालने का फ़ैसला किया है. ये विज्ञापन राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निकाला गया है.
सबसे पहले नर्स की सीट पर बहाली की जायेगी और इसके लिए 765 सीट की रिक्ति निकाली गयी है. इसके लिए B.Sc. in Nursing या GNM की पढ़ाई होनी ज़रूरी है. इसके लिए मानदेय 20,000 रूपए रखा गया है।साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि कैंडिडेट का बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कॉउंसिल में रजिस्टर होना ज़रूरी है.
वार्ड बॉय के पोस्ट के लिए 788 सीट पर बहाली होगी और इसके लिए मानदेय 13,500 रखा गया है. इसके लिए कैंडिडेट का 10 वीं पास रहना ज़रूरी है.वार्ड हेल्पर के लिए 791 सीट पर बहाली होगी और मानदेय 19,500 रूपए होगा. साथ ही ओटी असिस्टेंस के लिए 199 सीट पर बहाली है जिसके लिए 19,500 रूपए दिए लाल जायेंगे.
साथ ही लैब टेक्नीशियन के पोस्ट पर 400 सीट की बहाली है जिसके लिए 12,000 रूपए दिए जायेंगे. फार्मासिस्ट के रोल के लिए 309 सीट पर बहाली होगी और उसके लिए 20,000 रूपए मानदेय रखा गया है. इन नौकरियों में अप्लाई करने के लिए 29 मई, 2021 आख़िरी दिन है.