नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब 2 महीनों के बाद दिल्ली से अपने पिता की सेवा कर पटना लौट आये हैं. वहीं, अब पार्टी की गतिविधियां तेज हो गयी है. तेजस्वी यादव के पटना में एंट्री के साथ ही माना जा रहा है कि वे पार्टी के नेताओं के साथ तमाम मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे.
वहीं, इस मामले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, सरकार पूरे कोरोना काल में जनता को तो बचा नहीं पायी. अब विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी के पटना लौटने के बाद अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बिहार में लालू यादव भी जल्द ही आ सकती है.