कहते हैं कि बिहार प्रयोग की भूमि रही है इस बार भी कुछ ऐसा ही प्रयोग अपनी जनता को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है जो ना केवल आर्दश अचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि सभ्य और मर्यादित समाज की दुहाई देने वालों के गाल पर जोरदार तमाचा भी । कुछ ऐसा ही वाकया बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड के गिरिधरबरांव पंचायत मे स्थित भरौली गांव में देखने को मिला।
जहां विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरकारी भवन में रात भर बार बालाओं ने ठुमके लगाएं और लोग पंचायत चुनाव की बहती बयार में गोते लगाते रहे..। तो क्या यह मान लिया जाऐ कि समाज और सरकार ने अश्लील होते समाजीक वातावरण को अपने हाल पर छोड़ दिया है। जहां अश्लीलता का विरोध कर रहे समाज और सरकार के सामने ही विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर रात भर नर्तकियों द्वारा प्रोग्राम किया गया। नावानगर प्रखण्ड के गिरधर बरांव पँचायत के भरौली गाँव मे हुई नाच प्रोग्राम के विडियों के वायरल होने के बाद, प्रखण्ड के पदाधिकारी अभी चुप्पी साधे हुऐ है।
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट