नदी चेतना यात्रा का हुआ शुभारम्भ ,हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी ने यात्रियों को किया रवाना
पानी रे पानी बैनर के तले नदी चेतना यात्रा का शुभारंभ आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत महादेव घाट से शुरू हुआ।आपको बता दे की यात्रा 20 सितंबर से 26
INDIA CITY LIVE DESK- पानी रे पानी बैनर के तले नदी चेतना यात्रा का शुभारंभ आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत महादेव घाट से शुरू हुआ।आपको बता दे की यात्रा 20 सितंबर से 26 सितंबर तक बिहार के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटना में सम्पन्न होगा। और कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर ने किया।
गंगा संरक्षण को लेकर बक्सर जिले में भी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत नदी चेतना यात्रा का शुभारंभ किया गया द्वारा किया गया। हालाकि कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी बक्सर ने उपस्थित सभी लोगों से गंगा संरक्षण हेतु आगे आने के लिए आग्रह किया। तत्पश्चात गंगा चेतना यात्रा में शामिल हो रहे यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा रवाना किया गया। मौके पर वन प्रमंडल अधिकारी मिहिर झा,नदी चेतना यात्रा के संयोजक पंकज मालवीय जी,नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे शैलेश राय के साथ परियोजना के गंगादूत भी उपस्थित रहे।