गीता कपूर ने कॉपी करके दिखाई मलाइका अरोड़ा की चाल, सबके सामने शर्मिंदा हो गईं एक्ट्रेस
रियलिटी टीवी शो 'India's Best Dancer' का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इस सीजन की टैगलाइन होगी 'बेस्ट का नेक्स्ट'. पहला सीजन साल 2020 में आया था जो कि काफी
INDIA CITY LIVE DESK – रियलिटी टीवी शो ‘India’s Best Dancer’ का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इस सीजन की टैगलाइन होगी ‘बेस्ट का नेक्स्ट’. पहला सीजन साल 2020 में आया था जो कि काफी सक्सेसफुल रहा था और अब इस शो का दूसरा सीजन आने जा रहा है.आपको बता दे की हाल ही में शो के जज मलाइका अरोड़ा गीता कपूर और टेरेंस लुइस ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे.
तीनों दिग्गज डांसर अपने अपकमिंग शो का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे थे. स्टेज पर एंट्री के तुरंत बाद कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया कि मलाइका अरोड़ा हालाकि शर्मिंदा होती नजर आईं. दरअसल कपिल शर्मा के एक सवाल पर गीता कपूर बताने लगीं कि मलाइका अरोड़ा सुबह वॉक पर किस तरह जाती हैंगीता कपूर ने मलाइका अरोड़ा की तरह चलकर दिखाया और उनकी मिमिक्री पर हर कोई ठहाके मारकर हंसता दिखाई पड़ा. खुद मलाइका अरोड़ा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं लेकिन मारे शर्मिंदगी के उनका चेहरा लाल हो गया. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है और ये जमकर वायरल हो रहा है.