एंकर: पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के बजरंग पूरी में निगरानी विभाग की टीम छापेमारी की है। निगरानी टीम ने हाजीपुर के लेवर इंफॉसमेन्ट अधिकारी दीपक शर्मा के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने इंफॉसमेन्ट अधिकारी के घर से सवा दो करोड़ रूपया नकद बरामद किया है वही इसके अलावा कई जमीन के कागजात और सोने के गहने सहित बैंक के पासबुक को जप्त किया है। निगरानी की टीम अभी भी छापेमारी कर रही है इस दौरान जप्त किए गए चीजों की सूची भी बनाई जा रही है।
Comments