बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाढ़ जिले का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार और एएसआई राजेश कुमार सहित तीन लोगों को गोली मार दी। घटना में नवनिर्वाचित मुखिया और एसआई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों बाढ़ थाना इलाके के, बाजितपुर रोड में स्थित एक मैरिज हॉल में चल रहे शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने तीनों को गोली मार दी। जिसमें पंडारक पूर्वी के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। एसआई राजेश कुमार की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना स्थित पुलिस लाइन लाया गया जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान बिहार पुलिस के कई आलाधिकारी मौजूद रहे। एसआई की मौत से पूरा पुलिस महकमा आहत दिखा।
Comments