मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में किलकारी दरभंगा के बाल कवियों तथा किलकारी पुस्तक स्टॉल समन्वयक काजल कुमारी ने किलकारी के प्रति लोगो की जिज्ञासा बढ़ाई।
मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में किलकारी दरभंगा के बाल कवियों तथा किलकारी पुस्तक स्टॉल समन्वयक काजल कुमारी ने किलकारी के प्रति लोगो की जिज्ञासा बढ़ाई।
आज दिनांक 12/12/2021 को दरभंगा के संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में चार दिवसीय मिथिला लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा द्वारा बाल कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किलकारी के 35 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति के दम पर श्रोताओ का ध्यान आकर्षित किया । वही किलकारी कर्मी काजल कुमारी ने किलकारी प्रकाशन की पुस्तकों का आकर्षक स्टॉल लगाकर किलकारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।