एसडीआरएफ की टीम ने महिला को बचाया डूबने से
पटना—मकर सक्रांति के मौके पर गंगा में स्नान करने पहुची एक महिला को एसडीआरएफ की टीम ने डूबने से बचाया।घटना के बारे बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग तीन बजे एसडीआरएफ के कार्मिक ने कृष्णा घाट पर स्नान करती हुई लगभग 50 वर्षीय महिला मालती देवी, पति- राजबल्लभ प्रसाद, इंजीनियरिंग कॉलेज पटना के समीप की निवासी नहाते हुए फिसल कर आगे चली गयी और गंगा नदी में डूबने लगी। उसे डूबते देख घाट पर जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीआरएफ के तैनात बोट पेट्रोलिंग टीम के बचावकर्मी सिपाही श्रीकांत कुमार ने रबर बोट से कूद कर डूबती महिला को पकड़ा और पानी से बाहर निकाला। रेस्क्यू बोट पर तैनात अन्य बचावकर्मी सिपाही बृजेश कुमार सिंह और सिपाही रंजन कुमार शामिल थे।
Comments