कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
पटना—26जनवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह अब अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान परिसर के अंदर इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली 13 टुकड़ियां लगातार परेड के पूर्वाभ्यास में जुटी हुई हैं. चेहरे पर मास्क लगाए और कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड रिहर्सल का कार्यक्रम जारी है, तो वहीं इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत होने वाली आठ झांकियों का निर्माण भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है.गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड में शामिल होने वाली कुल 13 टुकड़ियां लगातार पूर्वाभ्यास में जुटी हुई हैं. इस वर्ष परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों में सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, होमगार्ड ग्रामीण, श्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड और कारा पाल, यूपी पुलिस के जवान परेड रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं.