बिहार दिवस पर हुऐ कई कार्यक्रम कवि सम्मेलन और कृषि मेला का भी हुआ आयोजन… निलोत्पल मृणाल और बादशाह प्रेमी को सुनने के लिऐ उमड़ी भारी भीड़…
बिहार दिवस पर हुऐ कई कार्यक्रम
कवि सम्मेलन और कृषि मेला का भी हुआ आयोजन…
निलोत्पल मृणाल और बादशाह प्रेमी को सुनने के लिऐ उमड़ी भारी भीड़…
फैंन्सी मैच में पब्लिक एकादश ने दर्ज की जीत..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट
23/3/2022
बक्सर जिले में बिहार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ..बिहार दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रशासन द्वारा जागरूकता तथा जिले के विकास को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.. बिहार दिवस पर सुबह में ही कृषि विभाग द्वारा स्थानीय किला मैदान में बड़े उत्तरकाशी मेला का आयोजन किया गया ..जहां जिले भर से जुटे किसान एवं कृषि कार्य करने वाले लोगों को संसाधन एवं उनकी उपयोगिता ओं के बारे में बताया गया दोपहर में जिला प्रशासन और पब्लिक के बीच फ्रेंडली मैच आयोजन किया गया ..जिसमें पब्लिक ने प्रशासन को हरा दिया देर रात जिला प्रशासन की तरफ से सिद्धाश्रम महाकाव्य महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से पहुंचे नामी-गिरामी कवियों ने अपनी कविताएं सुनाएं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में बहुचर्चित लेखक और कवि निलोत्पल मृणाल के साथ मुक्तिबोध मिश्रा संज्ञा तिवारी बादशास प्रेमी आदि कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी … देर रात तक चले इस कार्यक्रम में दर्शक उनकी कविताओं को सुनकर ठहाके लगाते रहे और देश प्रेम की सरिता में बहते रहे ..बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे वहीं दर्शकों की भी अच्छी खासी भीड़ देर रात तक कवियों को सुनने के लिए जमी रही..वहीं बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई ..कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर एवं जिला सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया जिसके बाद कवियों ने अपने काव्य पाठ सुनाने शुरू किया …स्थानीय किला मैदान में हो रहा है कार्यक्रम में कवियों को सुनने और देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थे एवं बिहार दिवस पर हो रहे इस कार्यक्रम पर लोगों ने खूब आनंद भी उठाया..।