शुक्रवार को बिहार राज्य फुटपाथ दुकानदार स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की बैठक हुई। बैठक का आयोजन राजधानी पटना के बीआइए हॉल में किया गया। बैठक में विभिन्न जिलों से आए फुटपाथ दुकानदारों ने हिस्सा लिया। समिति द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के उत्थान के लिए साख बचत योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत फुटपाथ दुकानदार इस सहकारी समिति में अपने पैसे को सुरक्षित रख पाएंगे। वही, सुरक्षित रखे गए पैसों का उपयोग फुटपाथ दुकानदार कर्ज के रूप में कर सकेंगे। इससे फुटपाथ दुकानदारों को महाजन के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा। समिति का कहना है कि इस बचत का उपयोग फुटपाथ दुकानदार के लिए ही किया जाएगा। फुटपाथ दुकानदार को जमा पैसे कर्ज के रूप में मिल सकेंगा। जिससे इनके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। वहीं फुटपाथ दुकानदारों के बचत का सही उपयोग भी हो पाएगा।