गोल इन्सटिट्यूट के तत्वाधान में आयोजित गोल टैलेंट सर्च परीक्षा

754

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जी.टी.एस.ई. के वेबीनार में पटना जोन के छात्रों ने जीता लैपटॉप एवं टैब
गोल इन्सटिट्यूट के तत्वाधान में आयोजित गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के पटना जोन के छात्रों को वेबिनार के माध्यम से उनके करियर से संबंधित दिशा निर्देश के साथ-साथ टॉप रैंकर्स को लैपटॉप, टैब, कलाई घड़ी एवं बैग के साथ-साथ गोल में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दि गई।
छात्रों के सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री विपीन सिंह ने कहा कि भविष्य में आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए उसकी तैयारी वर्तमान में करना आवश्यक हैं। इसलिए आने वाले समय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अभी से करना आवश्यक होगा। छात्रों के इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जाता है और हमे इस पर वर्ग है कि अब तक सैंकड़ों छात्र इस परीक्षा का लाभ लेकर देश के मेडीकल, इंजिनियरिंग, सिवील सर्विसेज एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप रैंकर्स बनकर संस्थान को गौरवान्वित किए हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ, वेस्ट बंगाल एवं उड़ीसा के दुरदराज गांवों एवं कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक के 25000 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसके प्रत्येक जोन के प्रत्येक क्लास से 10-10 छात्रों को चयनित कर उन्हें टैब, बैग एवं कलाई घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया है। साथ ही प्रत्येक क्लास के नेशनल टॉपर को लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। छात्रों के मेधा का प्रोत्साहन एवं सही दिशा निर्देश के साथ उन्हें सपने को साकार कराने में मदद करना ही गोल इन्स्टीट्यूट का लक्ष्य है।
गोल के संजय आनंद ने बताया कि हमारी संस्थान मेडीकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी के लिए प्री फाउण्डेशन, फाउण्डेशन, फ्रेशर एवं टारगेट कोर्सेस के साथ नए बैच का शुरूआत कर चूका है।
वेबीनार का संचालन आनंद वत्स के द्वारा किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए।
इन्हें मिला लैपटॉप- वर्ग 9वीं के प्रशांत कुमार
इन्हें मिला टैब – वर्ग 6ठी के इरा अग्रवाल, वर्ग 7वीं के तेजस्वी कुमार, वर्ग 8वीं के कौस्तूभ भारद्वाज, उत्कर्ष, वर्ग 9वीं के अनिकेत रंजन द्विवेदी, वर्ग 10 वीं के अमीत कुमार, विशाल आनंद, रवी कुमार
इन्हें मिला कलाई घड़ी- वर्ग 6ठी के पलक सूर्यवंशी, कुमार अभिषेक नारायण, वर्ग 7वीं के सौर्या प्रथम, साहिल कुमार, वर्ग 8वीं के हिमांशु कुमार, अक्षय आनंद, वर्ग 9वीं के साक्षी कुमारी, सत्यम राज, वर्ग 10वीं के आयुषि, अभिषेक कुमार
इन्हें मिला बैग- वर्ग 6ठी के आकांक्षा सिन्हा, अभिनव कुमार, राज सिन्हा, श्रेयस सिंह, मो. नफिज, प्रत्युस साक्षी, आरूही कुमारी, वर्ग 7वीं के कुमार सौर्या, आदित्य प्रकाश, सोनल समृद्धि, रितिका साक्षी, रितिक देव, कुमार प्रियुस, निशिका आनंद, वर्ग 8वीं के प्रिंस राज, पियुष कुमार, अखिल सिंह, विपिन कुमार, श्रेष्ठ चन्द्रा, अंकित कुमार, दिव्यांसु कुमार, वर्ग 9वीं के कृतिका नारायण, स्वीटी कुमारी, निखिल सिंह, अनुराधा प्रकाश, अद्या राय, अवि शंकर श्रीवास्तव, अंकित कुमार, वर्ग 10वीं के राकेश रौशन, आयुष कुमार, प्रज्वल राज, योगेश, अंकित, सतिश कुमार एवं ईशा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More