पुलिस की तत्परता से लुटेरे हुऐ गिरफ्तार.. दो बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार,चौथा फरार.. राहगीरों से लुट पाट करते थे अपराधी..
पुलिस की तत्परता से लुटेरे हुऐ गिरफ्तार..
दो बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार,चौथा फरार..
राहगीरों से लुट पाट करते थे अपराधी..
पुलिस ने बरामद किया लुट का सामान..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
4/2/2022
धनसोइ थाना की पुलिस ने किसी बड़े वारदात को अंजाम देने से पूर्व तीन अपराधकर्मियों को धर दबोचा व उन्हें रविवार को जेल भी भेज दिया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनी डीहरा गाँव के समीप पहले से घात लगाकर बौठे चार अपराधकर्मियों के द्वारा अभिषेक सिंह नामक एक राहगीर को शनिवार की रात हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की गई जिसकी भनक थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय को लग गई। वही घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएचओ कमलनयन की पुलिस टीम ने इलाके में हर तरफ नाकाबंदी कर दिया। इस दौरान घटना के महज कुछ ही देर बाद दो बाइक के साथ तीन अपराधकर्मी चांदपुर मोहरिया के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ व तलाशी लेना शुरू किया तो न सिर्फ अपराधकर्मियों ने अपना जुर्म कबूल किया बल्कि राहगीर अभिषेक से लूटी गई मोबाइल फोन भी पुलिस को दे दी। वही इनलोगों ने पुलिस को बताया कि इनका गिरोह चलता है जो हथियार के बल पर सुनसान जगहों पर यात्रियों से लूटपाट करता है। इस कांड में इनलोगों का एक और साथी शामिल था जो पुलिस को चकमा देकर हथियार सहित भागने में सफल रहा हालांकि, थानाध्यक्ष कमलनयन का कहना है कि जल्द ही सबकी पहचान हो चुकी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में राजपुर थाने के सखुवाना निवासी गोपाल कुमार उर्फ निरहू, इटाढ़ी के हकीमपुर का गोरख कुमार, व नया बाजार बक्सर के सतीश गुप्ता शामिल है वही, नया बाजार रितेश उर्फ नीतीश कुमार फरार है। इनके पास चोरी गई मोबाइल बरामद की गई। वही उनकी दो बाइक अपाचे और पैसन प्रो जब्त की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वही इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि पिछले साल धनसोइ में हुए सवर्ण व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा पुलिस जल्द कर लेगी।