शिक्षक सरोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा हथियारों के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार जेल से रची गई थी हत्या की साजिश
शिक्षक सरोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हथियारों के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार
जेल से रची गई थी हत्या की साजिश
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
28/4/2022
बुधवार की शाम बक्सर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बीते 19 अप्रैल को मुफस्सिल थानांतर्गत जगदीशपुर गाँव में विद्यालय जाते समय शिक्षक सरोज कुमार सिंह की हत्या मामले में खुलासा किया गया।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनोज सिंह,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, राजेश मालाकार,रंजीत कुमार, लालबाबू सिंह,सोनू कुमार,शशि कुमार,रवि पान्डेय सहित कई पुलिस के जवान शामिल किए गए।
वही जांच के क्रम में पता चला कि शिक्षक सरोज की हत्या की साजिश जेल से रची गई थी। जिसमे संलिप्त कुल आठ अपराधकर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। वही हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की अपाची बाइक भी बरामद कर ली गई। इस दौरान अपराधियों के पास से 4 पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,6 मोबाइल फोन बरामद किया गया।
वही गिरफ्तार अपराधियों में नीरज यादव,नीरज कुमार सिंह,संग्राम सिंह,राजू यादव,नीतीश कुमार, सूरज कुमार, रौशन कुमार,ददन यादव के नाम शामिल है जिन्हें पिसी के बाद जेल भेज दिया गया।