पुलिस ने लौटाया लाखों का मोबाईल-कुल 85 लोगों को सुपुर्द किऐ गये उनके मोबाईल- चोरी व गुम हुऐ थे मोबाईल.
चोरी व गुम हुऐ थे मोबाईल - हो रही पुलिस की प्रशंसा
बक्सर-कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-27/6/2022-पुलिस ने लौटाया-बक्सर जिले की पुलिस इन दिनों मोबाईल चोरों के खिलाफ तेज अभीयान चला रही है…जिसके बाद मोबाईल झपटमार गिरोह के होश उड़े हुऐ है…वही पुलिस द्वारा बरामद किऐ गये सैकड़ो मोबाइल लोगि को वापस दिऐ जा चुके है… पुलिस के द्वारा लोगों के गुम हुए अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन लगातार वापस किए जा रहे हैं. एक बार फिर एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा उनके कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 86 लोगों को उनके गुम हुए तथा चोरी हुए मोबाइल को लौटाए गए. एसपी ने कहा कि अब तक 500 लोगों को मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं.
एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग सस्ता मोबाइल फोन लेने के चक्कर में गलत लोगों से भी मोबाइल फोन खरीद लेते हैं. ऐसे में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अब तक जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं उनमें अधिकांश ऐसे ही मोबाइल फोन है जिनका उपयोग कर रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने किसी से इसे खरीदा है. ऐसे लोगों को फिलहाल चेतावनी दी गई है लेकिन, दोबारा ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.