PFI-आतंक मॉड्यूल के सभी 26 आरोपियों के नाम आए सामने

PFI) और एसडीपीआई (SDPI) मामले में कुल 26 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इन सभी आरोपियों के नाम की सूची सामने आ गयी है. इन सभी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर मामले

632

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

PFI-आतंक मॉड्यूल-PATNA 15.07.22-पटना में चल रहे आतंकी योजना से जुड़े बड़े मामले के खुलासे के बाद फुलवारीशरीफ आतंक मॉड्यूल के सभी आरोपियों का नाम सामने आ गया है. दरअसल फुलवारीशरीफ पीएफ़आई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) मामले में कुल 26 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इन सभी आरोपियों के नाम की सूची सामने आ गयी है. इन सभी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं.

बता दें, भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान डीकोड होने के बाद खलबली मच गई है. इसके साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आये थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे.

PFI-आतंक मॉड्यूल-इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
1. अतहर परवेज, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड SI और गुलिस्तान मुहल्ला, फुलवारी शरीफ पटना के निवासी.

2. मो. जलालुद्दीन (मकान मालिक), नया टोला, फुलवारी शरीफ, पटना.

3. शमीम अख्तर, खासगंज, सोहसराय, नालंदा.

4. रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण.

5. सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा, सिंगवारा, दरभंगा.

6. तौसिफ आलम, मकिया, बेनीपट्‌टी, मधुबनी.

7. महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी, रामपुर बंशीबारी, हसनगंज, कटिहार.

8. एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर, अरतीया, जोकीहाट, अररिया.

- Sponsored -

- Sponsored -

9. मो. सलमान, वर्तमान पता पटना में सब्जीबाग स्थित PFI का ऑफिस, मूल निवासी मधुबनी का.

10. मो. रसलान, PFI का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य सह बिहार-बंगाल क्षेत्रिय समिति का सचिव.

11. महबुबूर रहमान, न्यू अजिमाबाद कॉलोनी, सुल्तानगंज, पटना.

12. इम्तियाज दाउदी, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

13. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी, सुल्तानगंज और स्वामी पटना मशीन टूल्स, एग्जीविशन रोड, पटना.

14. खलीकुर जमा, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ, पटना.

15. मो. अमीन आलम, फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारी हैं.

16. जिशान अहमद, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

17. रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली.

18. मंजर परवेज, गुलिस्ता, फुलवारी शरीफ, पटना.

19. नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा.

20. मो. रियाज उर्फ रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट, PFI के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और SDPI के बिहार प्रभारी हैं दक्षिण कन्नड़, बनतवाल.

21. मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और मधुबनी के लदनियां का रहने वाला.

22. मो. मुश्तिकिन, सकरपुर, सिंघवारा, दरभंगा.

23. मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम, गौरीहार खलीक नगर, मुजफ्फरपुर.

24. अब्दुर रहमान, कठोतियां जगदीशपुर, कटिहार (शरीफगंज में याह्या पब्लिक स्कूल के संचालक हैं.

25. अरमान मलिक, अलबा कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

26. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, रूदलपुर जलालपुर, सारण PFI में राज्य कमेटी सदस्य है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More