बिहार की इन ट्रेनों में -PATNA 25.07.22-लखनऊ डिविजन (Lucknow Division) पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्शन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने ट्रेफिक ब्लॉक लेने की घोषणा की है जिसकी वजह से रूट पर कई रेलसेवाओं की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बिहार की इन ट्रेनों में-उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य की वजह से लिए जा रहे ट्रेफिक ब्लॉक के दौरान निम्न ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा:-
1. ट्रेन संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22, 29.07.22, 31.07.22 व 02.08.22 को (04 ट्रिप) किशनगंज से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर संचालित होगी.
2. ट्रेन संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22, 26.07.22, 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 व 04.08.22 को (06 ट्रिप) अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर संचालित होगी.