PATNA ZOO – 25.07.22- जू की सैर करना किसे नहीं भाता. अगर आप पटना में हैं और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, तो फिर संजय गांधी जैविक उद्यान की सैर जरूर कर आइए. बच्चों को साथ ले जाना मत भूलिएगा, क्योंकि लंबे समय से बंद पटना जू की टॉय ट्रेन एक बार फिर चल पड़ी है. टॉय ट्रेन की सवारी कर जू घूमना और जंगली जानवरों का दीदार करना मजेदार है. पटना जू काफी बड़ा है. यूं तो आप पैदल भी इसकी सैर कर सकते हैं, लेकिन टॉय ट्रेन में चढ़कर शेर, बाघ, भालू, बंदर या अन्य पशु-पक्षियों को देखना आपकी आंखों को सुकून देगा और पैरों को आराम. थकान बिल्कुल भी नहीं होगी.
PATNA ZOO-पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में घूमते समय बच्चों, बुजुर्गों या अन्य लोगों को थकान न हो, इसके लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन के लिए जू प्रशासन अनुमति दे चुका है, जिसके बाद शनिवार से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है. इस ट्रेन में बैठकर जू के जंगली जानवरों को देखना आसान हो गया है. टॉय ट्रेन की वजह से बच्चे काफी खुश नजर आते हैं. इससे पहले भी पटना जू में ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन नई टॉय ट्रेन के आने से उद्यान में घूमना आसान हो गया है.
उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी ट्रेन
पटना जू की ये टॉय ट्रेन सुबह से लेकर शाम तक उद्यान के 10 चक्कर लगाएगी. ट्रेन के चलने का रूट गेट नंबर एक से रखा गया है. ट्रेन एक बार शुरू होने के बाद दर्शकों को हिप्पो पोटेमस, जेबरा, पक्षी, काला हंस, भालू, शेर, बाघ, चिंपाजी केज से घुमाते हुए गेट नंबर एक पर ही आकर रुकेगी. इस ट्रेन में एक साथ आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं.