बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अनुमंडल अस्पताल में नवजात की मौत ,अवैध वसूली का लगाया आरोप
बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल के प्रसव विभाग की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर प्रसव के लिए 5000 रूपये भी वसूलने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढीबर चकला पर गांव निवासी लाला कुमार की पत्नी जुली कुमारी प्रसव कराने को लेकर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार की रात को भर्ती हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर प्रसव कराने के लिए 5000 वसूले। परिजनों का आरोप है कि प्रसव कराने के दौरान नवजात के साथ लापरवाही बरती गई जिसके कारण उसके सिर पर कई निशान उभर आए। इसके बाद नवजात ने दम तोड़ दिया ।जुली कुमारी की मां ने बताया कि सही तरीके से स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव नहीं कराया जिसके कारण घटना हुई है ।परिजनों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लूट खसोट के लिए अस्पताल का प्रसव विभाग बदनाम हो चुका है। इसमें ड्यूटी लेने के लिए मारामारी होती है जिसके बाद अवैध कमाई का सिलसिला शुरू हो जाता है ।हालांकि अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है ।