केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री देवाशीष मुखर्जी का बिहार दौरा
केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री देवाशीष मुखर्जी का बिहार के पटना अंचल में दिनांक 09.09.2022 को आगमन हुआ। इस दौरान, पटना अंचल स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओं के प्रमुखों के साथ बैंक की कार्यनीति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बैंक की कार्यनीति योजना संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ-साथ बैंक की कारोबार समीक्षा एवं रणनीति पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ कार्यपालक निदेशक श्री मुखर्जी द्वारा की गई। बैठक में अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक श्री श्रीकान्त एम भन्डिवाड एवं उप महाप्रबंधक श्री वाई डी शर्मा एवं बिहार स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। श्री मुखर्जी ने बैठक में कारोबार के माध्यम से बिहार के विकास में केनरा बैंक के अहम योगदान के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केनरा बैंक बिहार के अग्रणी बैंकों में से एक है, जो उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान कर राज्य के आर्थिक विकास में अपनी सभागिता सुनिश्चित करने के प्रति कृत संकल्प है। बैठक के दौरान उन्होंने ग्राहकों से भी चर्चा की और अपने उत्पाद को और अधिक सुगम बनाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की। श्री मुखर्जी ने ग्राहकों को सभी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बैंकों से जुड़ने की अपील की।
अंचल के उप महाप्रबंधक श्री वाई डी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।