बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
बाढ़ /बाढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के महिला गुड़िया देवी को प्रसव के लिए कल देर रात अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था !आज सुबह प्रसव होने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई? परिजनों का आरोप है! के कई बार पूछने के बावजूद भी प्रसव कक्ष में तैनात नर्स द्वारा सही होने की बात कही गई? लेकिन बाद में महिला की हालत जब काफी बिगड़ गई !तो उसे बाहर ले जाने की सलाह दी गई! जब वह मरीज को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया ?तो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन शव को वापस लेकर अनुमंडल अस्पताल आए? और अस्पताल में हंगामा करने लगे हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को समझाने बुझाने को समझाने बुझाने मैं जुट गए? लेकिन परिजन बडे़ अधिकारी को बुलाने की बात पर अभी तक अनुमंडल अस्पताल में अडे़ हुए हैं ?
बाइट= मृतक का भा