बाढ़,/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी की बैठक
बाढ़- जन अधिकार पार्टी लों बाढ़ संगठन इकाई की बैठक युवा परिषद्, युवा शक्ति एवं छात्र परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गुलाब बाग स्थित युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार के निजी कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में पार्टी का संगठन विस्तार एवं पंचायत स्तर तक जन सेवक श्री पप्पू यादव जी के विचारधारा एवं संदेश को पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में पुराने साथियों जो निष्क्रिय है उनसे मिलकर उनमें फिर से उर्जा भरने का काम करना, पंचायतों का दौरा कर अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर पार्टी के नितियों और नेता के विचारों से अवगत करा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना एवं दुर्गापुजा के बाद से पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में प्रदेश महासचिव एवं विधानसभा प्रत्याशी प्रो श्यामदेव सिंह चौहान, युवा परिषद् जिला अध्यक्ष तरुण यादव,छात्र जिला अध्यक्ष नितिश कुमार, निरंजन कुमार सिंह,धर्मेन्द्र कुमार यादव,आकाश कुमार,मो शकील,सरयुग दास एवं शिक्षाविद् प्रो रणधीर कुमार जी उपस्थित रहे।
Comments