बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट नशे मे असामाजिक तत्वों ने ग्रामीण युवक को पीटकर किया जख्मी बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर नया टोला गांव में नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने विरोध करने पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में छोटू कुमार और दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हमले के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। मौके पर 112 पुलिस टीम पहुंची और जख्मी को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।जख्मी ने बताया कि गलत हरकत का विरोध किया गया था जिसके कारण घटना की गई है।