बाढ़/ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट भक्ति भाव के वातावरण में मां की विदाई पंडारक प्रखंड के परसावां गांव में एकादशी के दिन माता का विसर्जन की परंपरा चली आ रही है ? सेकंडों महिला एवं पुरुष युवा एवं युवती ने दुर्गा मां को नमन आंखों से विदाई दी ! महिलाओं ने मां को गोद भर कर और जयकारा लगाते हुए विदाई दी! इस मौके पर पूरे गांव में भक्ति का वातावरण गुंज उठा था? ढोल नगाड़े और बाजे के थाप पर युवा ने नाचते गाते मां के जयकारे लगाते हुए विसर्जन स्थान की ओर बढ़ते गए !वहीं ग्रामीण लोग ने मां से प्रार्थना की कि हमारे गांव में सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें! और मां अपने कृपा इस गांव के वासियों पर बनाए रखें?
Comments