UPSC NDA & NA 1 NEW DELHI 18.22.21 -यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम वन (UPSC NDA & NA 1 Exam Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं. ये रिजल्ट एग्जाम वन के हैं और फाइनल हैं. इस बार रुबिन सिंह ने टॉप किया है और वे ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. इतना ही नहीं इस बार टॉप थ्री पोजीशन में से दो पर लड़कियां हैं. दूसरे स्थान पर अनुष्का अनिल बोर्डे और तीसरे स्थान पर वैष्णवी गोर्डे रहीं.
पीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा के नतीजों की खास बात ये है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है, जबकि पिछले साल तक इस एग्जाम में लड़कियों को बैठने की इजाजत नहीं थी. इस साल से उन्हें परमीशन मिली और इसी साल वे टॉप लिस्ट में शामिल हो गईं.