बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
21 वर्षों के बाद हत्यारा गिरफ्तार
बाढ़ ।बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसोपिडा गांव निवासी श्याम किशोर जमादार को पुलिस ने 21 वर्षों के बाद गिरफ्तार किया है आरोपी पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है पुलिस ने बताया कि मार्च 2002 में 13 लोगों ने मिलकर बख्तियारपुर निवासी कौशलेंद्र और टूना प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।इस मामले में श्याम किशोर नामजद आरोपी था जो पुलिस को चकमा देकर नालंदा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत किचनी गांव में डॉक्टर बनकर ग्रामीणों का इलाज कर रहा था ।थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर कातिल ग्रामीण डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।