बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मत्स्य पालकों के बीच शिविर का आयोजन
बाढ़। अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के परसामा गांव में मत्स्य पालकों के बीच जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन में किसान और मत्स्य पालकों ने भाग लिया।शिविर के आयोजन में मत्स्य का पालन पोषण,गर्भ और किट–कीटाणु से बचाव आदि को लेकर जागरूक किया गया।शिविर के आयोजन में दवाई का भी वितरण किया गया।शिविर के आयोजन के बाद किसान तथा मत्स्य पालकों में खुशी की लहर देखने को मिली।
बाइट विशेषज्ञ