बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सकसोहरा में बेलगाम ट्रक ने तीन ग्रामीणों को कुचला सड़क जाम
बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा बाजार के पास बेलगाम ट्रक ने कई ग्रामीणों को कुचल दिया ।जख्मी सूरज कुमार तथा रामायण यादव सहित 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।लछूचक पुल के पास हुए हादसे के बाद ट्रक को लेकर चालक भागने में सफल हो गया। हालांकि हरनौत थाना क्षेत्र में ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीण सड़क पर खड़े थे ।इसी दौरान खाली ट्रक अनियंत्रित रफ्तार से पहुंची ।जब तक ग्रामीण संभल पाते तब तक ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर कई घंटे तक हंगामा किया गया। चालक की पहचान की जा रही है।