बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पर हुआ विचार
बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक मे व्यवस्था मे सुधार करने को लेकर कई प्रस्तावों पर विचार हुआ इस दौरान पानी की व्यवस्था, ओपीडी में कुर्सी उपलब्ध कराने, परिसर में साफ-सफाई, मेन गेट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई ।बैठक में समिति की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम बुधवार को सुनिश्चित कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर मुख्य पार्षद संजय कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। बैठक में उपाधीक्षक डॉ विकास चंद्र चौधरी, अधिवक्ता सदस्य अनिल कुमार सिन्हा, वरीय चिकित्सक डॉ विनय चौधरी, प्रधान सहायक कमलनयन आदि मौजूद थे ।