बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
फुलेलपुर मेउरा पंचायत में कचरा प्रबंधन योजना का शुभारंभ
बाढ़ ।अथमलगोला के फुलेलपुर मेउरा पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सहाय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में सफाई का काफी महत्त्व है। पंचायत और गांव में लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए सरकारी स्तर पर भी योजना बनाई जा रही है। लोगों को कचरा प्रबंधन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।मौके पर मुखिया अशोक चौधरी, मनरेगा पदाधिकारी राजीव रंजन तथा वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे। इस अवसर पर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को कचरा वाहन के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।