बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्टसांसद ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया सम्मान भोजबाढ़। पंडारक प्रखंड के पोखरपर गांव में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं को सम्मान भोज दिया। इस मटन भोज में बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र के करीब 25000 लोग शामिल हुए। इसके लिए 1 सप्ताह से तैयारी चल रही थी। सम्मान भोज में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बाढ़ के अनुमंडल दंडाधिकारी कुंदन कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सहित कई थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मी एवं चौकीदारों को ड्यूटी में लगाया गया था ।सम्मान भोज में एमएलसी नीरज कुमार, कार्तिक कुमार तथा मोकामा विधायक नीलम देवी आदि मौजूद थे ।हालांकि बाद में खाद्य सामग्री खत्म हो जाने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण निराश होकर आयोजन स्थल से लौट गए ।
वाइट नीरज कुमार