बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने व्यापारियों की सुरक्षा पर जाहिर की चिंता
बाढ़। पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद में बिहार में व्यवसायियों पर हो रहे हमले और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे इंतजाम को नाकाफी बताते हुए चिंता का इजहार किया है। उन्होंने तत्काल राज्य सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है। बाढ़ के गोला रोड में आयोजित बिहार राज खाद्यान्न व्यवसाई संघ के द्वारा आयोजित बढ़ती आपराधिक घटनाएं एवं व्यापारियों की सुरक्षा के विषय पर हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने व्यापारिक क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा उपाय करने को लेकर तत्काल कदम उठाने की मांग की है ।इस मौके पर संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने मांग पत्र पढ़ते हुए कहा कि भयमुक्त व्यवसायिक माहौल नहीं रहने के कारण राज्य में कारोबार ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। इसका असर आर्थिक विकास पर हो रहा है। इस मौके पर राजेश कुमार राजू, निखिल कुमार, मुख्य पार्षद संजय कुमार, रवि विद्यार्थी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
वाइट पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद