बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बिना ड्राइवर के चले इंजन ,पटरी से उतरने के बाद मचा हड़कंप
बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी थर्मल पावर जाने वाले रूट पर मिल्की चक गांव के सामने चार्ज देने मे हुई लापरवाही के कारण बिना चालक के इंजन स्टॉप रेलिंग को तोड़कर पटरी से नीचे उतर गई इसके बाद हड़कंप मच गया दानापुर रेल मंडल से विशेष टीम ने पहुंचकर 2 घंटे की मेहनत के बाद इंजन को पटरी पर लाया मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी थर्मल ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन लेकर चालक मिल्की चक के पास साइडिंग के पास रोक दिया था चालक को चार्ज देना था इंजन से वह नीचे उतर गया था इसी दौरान इंजन सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल नहीं किए जाने के कारण बफर वोट को तोड़ते हुए इंजन के दो चक्के पटरी से नीचे उतर गया बाद में सूचना मिलने के बाद दानापुर रेल मंडल के जरिए संरक्षा अधिकारी सहायक विद्युत अभियंता स्टेशन मैनेजर आदि मौके पर पहुंचे और इंजन को पटरी पर लाया गया जांच के दौरान इंजन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को दोषी पाया गया है जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वाइट स्टेशन मैनेजर जीपी सिंह