बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पुलिस ने कार्रवाई के लिए गए बेसुध जख्मी और परिजनों को थाने से भगाया, एएसपी से लगाई गुहार
बाढ़ ।एनटीपीसी पुलिस का उस वक्त गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया जब बेसुध जख्मी और उसके परिजनों को केस दर्ज करने के बजाए थाने से भगा दिया गया। पीड़ित बाढ़ थाना पहुंचा। वहां भी उसे इंसाफ नहीं मिला। इस दौरान जख्मी कई बार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसने बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक को मोबाइल पर मदद की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार जख्मी को लेकर एनटीपीसी थाना, अस्पताल और बाढ़ थाना का चक्कर लगा रहा है। जख्मी केदार महतो के पुत्र नीतीश ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर उसके पिता पर खूनी हमला किया गया है। जब वह अपने पिता को लेकर एनटीपीसी थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने उसका केस दर्ज करने में आनाकानी की। जबकि हमलावरों से पुलिस मिली हुई है। बहरहाल जख्मी और उसका परिवार कार्रवाई के लिए भटक रहा है ।वहीं जख्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।