बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बड्डूपुर शिव मंदिर का मुखिया मनोज राम ने किया उद्घाटन
kiबाढ़। पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित बड्डूपुर बागी शिव मंदिर का उद्घाटन मुखिया मनोज राम ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की शरण में जाने से समस्या से घिरे लोगों को आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। लोग समस्या मुक्त होते हैं । वहीं दूसरी तरफ मंत्रोचार के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।201 महिला श्रद्धालुओं का जत्था बड्डूपुर गांव से चलकर बाढ़ के उमानाथ मंदिर गंगा घाट पहुंचा। इसके बाद गंगा नदी से जल लेकर फिर गांव पहुंचा जहां पर धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद मंदिर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जय राम, रविशंकर, कुमति सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।