बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, हत्यारोपी गिरफ्तार, एएसआई निलंबित
बाढ़। सालिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिधिपुर गांव निवासी गणेश कुमार की अपहरण कर हत्या करने के मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर एक नामजद आरोपी गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।एएसपी के अनुसार इस मामले में उचित तरीके से कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर सालिमपुर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुमन कुमार सुमन को ग्रामीण एसपी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि गणेश को कुछ लोगों ने अपहरण कर गंगा घाट के किनारे ले जाकर हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया था। शव बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसको लेकर आज दोपहर में मुख्य सड़क को जाम भी किया गया था
वाइट सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी