बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ एनटीपीसी प्रबंधन की अपेक्षा पूर्ण रवैया को लेकर आंदोलन शुरू करने की घोषणा
बाढ़ ।बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर परियोजना प्रबंधन के द्वारा प्रभावित ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने एवं रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर योजना बनाने में अपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने के विरोध में हिंद मजदूर किसान पंचायत की बैठक गौरक्षणी के भागीरथी पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन एवं एनटीपीसी अधिकारियों को प्रभावित ग्राम पंचायत के सामाजिक उन्नयन को लेकर योजना संचालित करने की मांग की गई। लेकिन कोई भी पहल नहीं की गई। इस वजह से आंदोलन शुरू किया गया है। 12 सितंबर को अपनी मांग को लेकर दो दिवसीय धरना संगठन द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी ने किया ।मौके पर प्रभावित क्षेत्र के मुखिया और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे ।
बाइट: कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया