बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गैस गोदाम में भीषण चोरी
बाढ़ के गुलाब बाग़ बारापर चौक स्थित अभिषेक गैस इंटरप्राइजेज इंडेन गैस एजेंसी के गैस गोदाम में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गैस एजेंसी में काम करने कर्मचारी ने बताया कि चोरों ने पीछे के रास्ते से आकर घेरा वाला तार काटकर अंदर चला आया और गोदाम का दरवाजा तोड़कर चौदह केजी के 85 सिलेंडर तथा 19 केजी के 24 सिलेंडर ले उड़े। बताया जा रहा है कि चोर पूरी तरह से तैयारी के साथ आये थे और अपने साथ चार पहिया वाहन भी लाये थे। पीछे के रास्ते मे चक्के का निशान पाया गया है। और वो बड़े आराम से एक-एक गैस निकाल कर गाड़ी पर लाद कर फरार हो गये। गोदाम के कर्मचारी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार होने के कारण वह जब देर से ड्यूटी पे आये तो बाहर का दरवाज़ा लॉक था। लेकिन अंदर आने पर पता चला कि गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और खुला हुआ है। घटना की सूचना बाढ़ थाना को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन में जुट गई। इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ
मामला दर्ज़ कर लिया गया है। वहीं एजेंसी के मालिक सरोज शर्मा ने बताया के पुलिस मामले की छानबीन कर जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
बाइट बेबी कुमारी पुलिस अधिकारी बाढ़ थाना